Jamshedpur (Nagendra) संयुक्त मानवाधिकार एवम भ्रस्टाचार विरोधी सामाजिक न्याय एवम मिशन भारत संगठन के तरफ से "विश्व मानवाधिकार दिवस 2025" जमशेदपुर बारद्वारी के "आशीर्वाद ओल्ड एज होम" मे बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। संयुक्त मानवाधिकार एवम भ्रस्टाचार विरोधी सामाजिक न्याय एवम मिशन भारत संगठन के तरफ से एवम राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रांतिक कुमार दास के नेतृत्य मे "विश्व मानवाधिकार दिवस 2025" जमशेदपुर बारद्वारी के "आशीर्वाद ओल्ड एज होम" में सभी महिला एवम पुरुष वृद्ध जनों के साथ मिलकर और खाना खिलाकर एवम केक काटकर धूम धाम से मनाया गया।
वहीं मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रांतिक कुमार दास ने कहा कि हर साल की भाती इस साल भी आज का दिन हमलोग बृद्धजनो के साथ कुछ पल बिताकर , बात बिचार एवम गाना गाकर उन सभी के मन के दुख को कम करने का कौशिश किये। आज का नेक कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रांतिक कुमार दास के साथ जिला अध्यक्ष देबाशिष् चंद्र, नगर महासचिव रंजन शर्मा, नगर सचिव राहुल शर्मा, जिला महिला अध्यक्ष सुश्मिता सरकार, नगर महिला सचिव स्वाति राव, nagar महिला उपसचिव इंदु शर्मा, मिठु चंद्र, आशीर्वाद होम के पर्मेश्वर् दास, रमन जी, सदाशिव राय, वेंकट राव, फिलोमीना सांगा, जिलाबी पांडे आदि उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने में मदद किये।

No comments:
Post a Comment