Jamshedpur (Nagendra) आदर्श सेवा संस्थान ने जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन (JRC) के साथ साझेदारी में पूर्वी सिंहभूम जिले में बाल विवाह और तस्करी रोकने के लिए बिष्टुपुर के होटल बुलेवार्ड में एक महत्वपूर्ण हितधारक बैठक का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत सभी धर्मों के उपस्थित धर्मगुरुओं द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। आदर्श सेवा संस्थान की सचिव प्रभा जायसवाल ने संस्था का परिचय देते हुए उपस्थित अतिथियों से "बाल विवाह न करेंगे, न करने देंगे" का नारा देने का निवेदन किया। संनातन पांडे ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिले में वर्तमान सत्र में 348 विवाहों से पूर्व अभिभावकों से उपक्रम लिए गए और बाल विवाह होने से पहले ही रोके गए। संस्था के कार्यकारी सदस्य रवींद्रनाथ चौधरी ने बाल विवाह के कानूनी पहलुओं पर प्रकाश डाला।
साकची महिला थाना प्रभारी रूपा पॉल ने कहा कि बाल विवाह रोकने हेतु किसी भी प्रकार की कानूनी सहायता के लिए वे सदा तैयार हैं। बाल मित्र थाना प्रभारी संतोष गुप्ता ने बाल विवाह की कड़ी आलोचना करते हुए इसे रोकने में पूर्ण सहयोग का संकल्प लिया। सभी वर्गों के धार्मिक गुरुओं के प्रमुख बिपिन कुमार झा ने बाल विवाह जैसी कुरीति की निंदा की और आश्वासन दिया कि वे जन्म प्रमाण पत्र का सत्यापन करने के बाद ही विवाह संपन्न करेंगे। उपस्थित प्रेस मीडिया प्रतिनिधि विकास जी ने बाल विवाह के दुष्परिणामों और कानूनी पहलुओं को समाज तक पहुंचाने का प्रयास करने का वचन दिया। टेंट संचालक ओम प्रकाश ने कहा कि उन्होंने कभी बाल विवाह नहीं कराया और न ही भविष्य में करेंगे। आभा से संदीप गोप ने सभी धर्मगुरुओं से मैरिज रजिस्टर रखने और विवाह दर्ज करने की अपील की।
जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रेम प्रकाश ने बताया कि बाल विवाह की सूचना मिलने पर 24 घंटे के अंदर त्वरित कार्रवाई के साथ-साथ पुनर्वास पर भी कार्य किया जाता है। संस्था से लाखी दास ने बाल विवाह को बाल अधिकारों का हनन बताते हुए कहा कि इसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। युवा संस्था की सचिव बरनाली चक्रवर्ती ने विवाह पूर्व जन्म प्रमाण पत्र जांच के महत्व पर बल दिया। अध्यक्ष डॉ. निर्मला सुकला ने सभी को धन्यवाद देते हुए आदर्श सेवा संस्थान एवं JRC के कार्यों की सराहना की। अंत में, सभी ने बाल विवाह के खिलाफ शपथ लेकर बैठक को सफलतापूर्वक समाप्त किया।
इस बैठक में DCPU से अमृता कुमारी, चाइल्ड लाइन समन्वयक प्रवंजन कुमार, कोषाध्यक्ष चंदन कुमारी, कार्यकर्ता राकेश मिश्रा, युधिष्ठिर पॉल, संस्कृति की सचिव संयुक्ता चौधरी, सुस्मिता बसू, टेंट हाउस संचालक, रसोइया, बैंड बाजा संचालक, कार्ड प्रिंटिंग संचालक एवं अन्य प्रमुख व्यक्ति शामिल हुए।
.jpeg)

No comments:
Post a Comment