Upgrade Jharkhand News. बिष्टुपुर, नॉर्दर्न टाऊन स्थित मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल के परिसर में आज चौथे दिन भी पूज्य जगदीश भूषण मिश्र के द्वारा श्रीराम कथा सुनाई गई। आज के कथा में प्रभु श्रीराम के जन्म का वर्णन किया गया। तारक, सुबाहु वध की कथा सुनाई गई। श्रीराम सीता विवाह का भी कथा के माध्यम से वर्णन किया गया।
यह कथा प्रतिदिन दोपहर ३बजे से प्रारंभ होकर संध्या 7 बजे तक 31दिसम्बर तक चलेगी। आज की कथा में यू पी संघ के वरीय अधिकारियों, स्वयंसेवकों सहित भारी संख्या में श्रद्धालु भी मौजूद थे।


No comments:
Post a Comment