Jamshedpur (Nagendra) मानगो पायल टॉकीज रोड में नाला का स्लैप टूट जाने से दो पहिया वाहन, चार चक्का वाहन दुर्घटना होते होते किसी तरह बचे। मौके पर मौजूद झामुमो नेता उज्ज्वल दास और वाजिब अली ने नाला के टूटे हुए जगह पर स्लैप लाकर ढकने का काम किया और दुर्घटना होते होते वाहन को बचाने का काम किया। उक्त घटना बीते रात लगभग 10 बजे की है।

No comments:
Post a Comment