Jamshedpur (Nagendra) मानगो गुरुद्वारा बस्ती में झामुमो नेता उज्ज्वल दास के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा वीर शहीद निर्मल महतो की 75वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर बच्चों के बीच में गरम कपड़ा, कॉपी, कलम , बिस्कुट , खेलने की सामग्री और मिठाई वितरित किया गया।
जयंती कार्यक्रम में झामुमो पार्टी के आंदोलनकारी नेता हरदेव सिंह , विजय लेयांगी, हैप्पी तंतुवाई, वाजिब अली, महेश सोरेन, विवेक मुर्मू, सूरज गौड़, डब्बू खान, शाहिद खान, कृष्ण पटवा, जुल्फार खान, राधा देवी, पार्वती देवी, रूबी देवी, अम्बिका सिंह, अर्चना देवी, काजल सरकार, झूमा डे, आरती कुजूर, संगीता देवी, अर्चना पाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

.jpeg)
No comments:
Post a Comment