Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur आईआईटी बॉम्बे में आयोजित इंटरनेशनल रोबो-वॉर में एनआईटी जमशेदपुर की टीम रोबोऑट का शानदार प्रदर्शन, 5वाँ स्थान हासिल किया Team RoboOut from NIT Jamshedpur performed brilliantly in the International Robo-War held at IIT Bombay, securing 5th position.

 


Jamshedpur (Nagendra) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी बॉम्बे) में आयोजित इंटरनेशनल रोबो-वॉर प्रतियोगिता में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर की आधिकारिक रोबोटिक्स एवं ऑटोमेशन क्लब टीम रोबोऑट (Team RoboAut) ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 5वाँ स्थान प्राप्त किया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भारत सहित नेपाल, श्रीलंका और रूस की टीमों ने भाग लिया। संस्थान के निदेशक प्रो. गौतम सुत्रधार के नेतृत्व तथा प्रो. सतीश कुमार (डीन– रिसर्च एंड कंसल्टेंसी), डॉ. पी. कुमार (प्रमुख, यांत्रिक अभियंत्रण विभाग) एवं डॉ. वी. के. डल्ला (फैकल्टी-इन-चार्ज) के मार्गदर्शन एवं निरंतर प्रोत्साहन में टीम रोबोऑट ने एक अत्याधुनिक युद्ध रोबोट का डिज़ाइन एवं विकास किया, जिसे उसकी मजबूती, सटीक नियंत्रण और रणनीतिक दक्षता के लिए व्यापक सराहना मिली। 


प्रतियोगिता के दौरान टीम रोबोऑट ने नेपाल, श्रीलंका और रूस की टीमों के खिलाफ कड़े और रोमांचक मुकाबले लड़े। कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतिद्वंद्वियों को पराजित करते हुए टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया और अंततः प्रतियोगिता में 5वाँ स्थान हासिल किया। टीम की इस सफलता में अकादमिक सहयोग के साथ-साथ औद्योगिक सहयोग की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। Himalaya Enterprises, जमशेदपुर तथा ROSA Tech ने टीम को आवश्यक तकनीकी विशेषज्ञता, औद्योगिक संसाधन एवं आर्थिक सहयोग प्रदान किया, जिससे रोबोट के डिज़ाइन, फैब्रिकेशन और परीक्षण को वास्तविक औद्योगिक मानकों के अनुरूप विकसित किया जा सका। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो. गौतम सुत्रधार ने टीम को बधाई देते हुए कहा,“टीम रोबोऑट की यह उपलब्धि एनआईटी जमशेदपुर में नवाचार, अनुसंधान और व्यावहारिक इंजीनियरिंग शिक्षा की मजबूत संस्कृति को दर्शाती है। 


छात्रों ने तकनीकी कौशल, अनुशासन और टीमवर्क का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। हमें विश्वास है कि भविष्य में यह टीम अंतरराष्ट्रीय मंचों पर और भी बड़ी उपलब्धियाँ हासिल करेगी।” टीम रोबोऑट के सदस्यों — प्रशांत शर्मा, सौविक नाथ, देबजीत गोराई, मोहम्मद तौकीर ज़िया, मृदुल अक्षत एवं शुभम — ने डिज़ाइन, मैकेनिकल फैब्रिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंट्रोल सिस्टम और युद्ध रणनीति के क्षेत्रों में समन्वित रूप से कार्य कर इस उपलब्धि को संभव बनाया। टीम की इस सफलता पर संकाय सदस्यों, छात्रों एवं उद्योग जगत ने हर्ष व्यक्त किया। टीम रोबोऑट की यह उपलब्धि एनआईटी जमशेदपुर एवं पूरे झारखंड राज्य के लिए गर्व का विषय है।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.