Jamshedpur (Nagendra) यंग इंडियंस (वाईआई) जमशेदपुर के वार्षिक समारोह में नेतृत्व परिवर्तन की घोषणा की गई। वर्ष 2025 के चेयर कौशिक मोदी ने 2026 के लिए श्रुति झुनझुनवाला को चेयर और भाविन गांधी को को-चेयर के रूप में जिम्मेदारी सौंपी। यह परिवर्तन संगठन के लिए एक नए वर्ष की शुरुआत का प्रतीक है। नए नेतृत्व ने वर्ष 2025 में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर श्रुति झुनझुनवाला ने कहा कि नेतृत्व पद से नहीं, जिम्मेदारी निभाने और बदलाव लाने से पहचाना जाता है। आने वाले वर्ष में वाईआई जमशेदपुर शहर और उसके युवाओं के लिए प्रभावशाली और जनहित से जुड़े कार्यक्रमों पर ध्यान केंद्रित करेगा।

No comments:
Post a Comment