Jamshedpur (Nagendra) टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा जमशेदपुर कैंसर सोसायटी (जेसीएस) के सहयोग से मोबाइल कैंसर स्क्रीनिंग यूनिट का शुभारंभ किया गया। यह मोबाइल कैंसर स्क्रीनिंग यूनिट (एमसीएसयू) रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट द्वारा मेहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल (एमटीएमएच) को दान की गई है, जिससे इस सहयोग और पहल को और और मजबूती मिली। कैंसर स्क्रीनिंग वैन का औपचारिक उद्घाटन किया गया और पहल के शुभारंभ समारोह के दौरान इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रोटरी क्लब का यह सहयोग रोटरी ग्लोबल ग्रांट के माध्यम से संभव हो सका, साथ ही 54 रोटेरियंस, उनके परिवारजनों और मित्रों के व्यक्तिगत योगदान से भी इसे समर्थन मिला।
इस पहल को आरएसबी फाउंडेशन की सीएसआर सहभागिता से भी सहयोग प्राप्त हुआ। मोबाइल कैंसर स्क्रीनिंग यूनिट कलिंगानगर, मेरामंडली और पूर्वी सिंहभूम के वंचित ग्रामीण समुदायों में मुख, स्तन और सर्वाइकल कैंसर के मामलों में घर तक स्क्रीनिंग सेवाएं प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, जिससे शुरुआती पहचान और समय पर उपचार तक पहुंच में उल्लेखनीय सुधार होगा। टाटा स्टील फाउंडेशन, जमशेदपुर कैंसर सोसायटी, रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट और आरएसबी फाउंडेशन के बीच यह सहयोगात्मक प्रयास, सार्वजनिक स्वास्थ्य की गंभीर चुनौतियों से निपटने और संवेदनशील समुदायों के लिए समान व न्यायसंगत स्वास्थ्य सेवाओं को आगे बढ़ाने में साझेदारी की शक्ति को रेखांकित करता है।

No comments:
Post a Comment