Jamshedpur (Nagendra) अधिवक्ताओं की समस्या को लेकर लॉयर्स डिफेंस की एक प्रतिनिधिमंडल ने स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन सह वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ला से उनके आवास पर जाकर मुलाकात किया और आगामी नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी तथा विगत 3 दिसंबर 2025 को अधिवक्ता दिवस के अवसर पर स्टेट बार काउंसिल के द्वारा मिलने वाले सुविधा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट जल्द से जल्द लागू हो , अधिवक्ता कल्याण कोष , फैमिली पेंशन प्लान तथा दिवंगत अधिवक्ताओं का जो भी पेमेंट अभी एडवोकेट्स वेलफेयर फंड ट्रस्टी कमेटी के द्वारा दिया जा रहा है , इसका आवंटन जल्द से जल्द हो, क्योंकि बहुत सारे अल्प आयु में अधिवक्ताओं की मृत्यु हो गई है और उनके परिवार काफी दिक्कत में है।
इन सारी समस्याओं को लेकर चर्चाएं हुई। उपाध्यक्ष महोदय ने कहा कि मैं जल्द से जल्द इस पर स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष तथा एडवोकेट्स वेलफेयर फंड इंडस्ट्री कमेटी के अध्यक्ष से भी बात करूंगा और बार काउंसिल आफ इंडिया से भी जो सुविधाएं मिलती है उसे भी दिलवाऊंगा। साथ ही भारतवर्ष के कानून मंत्री से बात कर अधिवक्ताओं के सर्वांगीण विकास एवं कल्याण हेतु कार्य करूंगा । इस मौके पर लॉयर्स डिफेंस के अध्यक्ष परमजीत कुमार श्रीवास्तव ,अधिवक्ता नवीन प्रकाश ,अक्षय कुमार झा ,विनोद कुमार मिश्रा ,अमित कुमार और रविंद्र कुमार आदि मौजूद थे।

No comments:
Post a Comment