Jamshedpur (Nagendra) इंडियन ऑल कॉरपोरेशन लिमिटेड खूंटी टर्मिनल प्रबंधन के विरोध में स्थानीय ट्रांसपोर्टरों ने मोर्चा खोल दिया है, जिसका मुख्य कारण बाहरी ट्रांसपोर्टरों को प्राथमिकता देना बताया जा रहा है। इस संबंध में खूंटी टैंकर एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा खान उर्फ टीका खान ने बताया कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड खूंटी टर्मिनल प्रबंधन अपनी मनमानी रवैया अपने हुए हैं जिसके चलते स्थानीय ट्रांसपोर्टरो में प्रबंधन के खिलाफ काफी आक्रोश देखा जा रहा है। टीका खान ने बताया कि कि प्रबंधन के कहने पर वर्ष 2025 में लगभग 150 टैंकर की खरीदारी स्थानीय ट्रांसपोर्टरों ने की। अब प्रबंधन बाहरी ट्रांसपोर्टर को छोटी गाड़ियां लगभग खरीदा दिया है।
इससे स्पष्ट है कि प्रबंधन बाहरी ट्रांसपोर्टरों के साथ मिली भगत करके नई चाल चल रहा है। और बाहर के ट्रांसपोर्टरों को काम देने की तैयारी कर चुका है, जिसके कारण स्थानीय लगभग1200 ट्रांसपोर्टर, ड्राइवर, खलासी बेरोजगार हो जाएंगे और भविष्य में भुखमरी के शिकार होने से उन्हें कोई नहीं रोक सकता। टीका खान ने कहा कि किसी भी हालत में बाहरी ट्रांसपोर्टरों को खूंटी टर्मिनल में घुसने नहीं दिया जाएगा इसके लिए यहां के स्थानीय ट्रांसपोर्टर आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है, परिणाम चाहे जो हो।
इस आंदोलन की शुरुआत में मुख्य रूप से टीका खान के अलावा संगठन के चिराग जैन, सुरेश कुमार यादव, उमेश भगत, जीडी राय, सुनील कुमार तिवारी, अमरदीप कुमार सिंह, सैयद एजाज अहमद, नरेश कुमार, सुनील toomsai, मोहम्मद रफीक, लियाकत हुसैन, वीरू गोप, पंकज यादव, दिलीप यादव, सहरूप रजा शाहिद सैकड़ो की संख्या में ट्रांसपोर्टर और उनके स्टाफ उपस्थित थे।


No comments:
Post a Comment