Jamshedpur (Nagendra) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, झारखंड (रांची), जिला नेहरू युवा केंद्र संगठन, राष्ट्रीय सेवा योजना (एन०एस०एस०) तथा जिला प्रशासन, पूर्वी सिंहभूम के खेल शाखा के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर दिनांक 19 दिसंबर 2025 को जिला स्तरीय युवा उत्सव 2025-26 का भव्य एवं रंगारंग आयोजन जमशेदपुर स्थित सिदगोड़ा टाउन हॉल में किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) के जिला खेल पदाधिकारी, संगीत नाटक अकादमी सरायकेला-खरसावां के तपन कुमार पटनायक, मेरा युवा भारत के जिला युवा पदाधिकारी मोंटू पातर तथा जिला नोडल पदाधिकारी डॉ. कमल कुमार महतो अतिथि उपस्थित रहे।
युवा उत्सव के मौके पर 1. सामूहिक लोक नृत्य 2. सामूहिक लोकगीत 3. कविता लेखन 4. चित्रकला 5. भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने भाग लिया । इन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को द्वितीय चरण में आयोजित प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। प्रमंडल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगे, वहीं राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व करने एवं पुरस्कार प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के नाम निम्नलिखित हैं—
सामूहिक लोक नृत्य
1. P.D.C.J. छऊ नृत्य ग्रुप
सामूहिक लोकगीत
1. पटमदा डिग्री कॉलेज
कविता लेखन
1. जयकृष्णा धारा
चित्रकला
1. Vaibhavi D.A.V. Bistupur
भाषण
1. लता मिश्रा ।
कार्यक्रम के अंत में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस सफल आयोजन में मेरा युवा भारत (नेहरू युवा केंद्र) संगठन, राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) तथा जिला प्रशासन (खेल विभाग) का सराहनीय एवं महत्वपूर्ण योगदान रहा।
.jpeg)


No comments:
Post a Comment