Upgrade Jharkhand News. झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले की चाईबासा पुलिस ने मंझारी थाना क्षेत्र के कुन्दरुगुटु गांव में एक किराना दुकान पर छापेमारी कर भारी मात्रा में मिलावटी अंग्रेजी शराब बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें कुंदरा तांती, यदुनाथ लागुरी और हरिश्चंद्र लागुरी शामिल है। एसडीपीओ (SDPO) वहामन टूटी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (SP) अमित रेणु को गुप्त सूचना मिली थी कि कुन्दरुगुटु गांव के एक किराना दुकान में मिलावटी अंग्रेजी शराब बेची जा रही है। इसके आधार पर पुलिस ने एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया। टीम ने कुन्दरा तांती की राशन दुकान पर छापेमारी की। वहां से पुलिस ने मिलावटी अंग्रेजी शराब बरामद करने के साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
दो आरोपियों के घर से भी बरामदगी - पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर यदुनाथ लागुरी और हरिश चन्द्र लागुरी के घर पर भी छापेमारी की गई। वहां से भी मिलावटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
आगामी दिनों में भी चलता रहेगा अभियान : पुलिस -पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई अपराध नियंत्रण के लिए की गई है। आगामी दिनों में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिला पुलिस को इसमें सफलता भी मिल रही है।

No comments:
Post a Comment