- 1971 के युद्ध में भारतीय नौसेना की वीरता को किया गया याद
Upgrade Jharkhand News. अखिल भारतीय पूर्व सेवा सेवा परिषद जमशेद के तत्ववधान में सोमवार को टेल्को लाने की जमशेदपुर के बैनर तले टेल्को में संगठन की तरफ से टेल्को को नौसेना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद झारखंड प्रांत सिद्धनाथ सिंह एवं महामंत्री जितेंद्र कुमार सिंह ने भारत माता के चित्र और शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर किया एवं संस्थापक अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद नरेंद्र गांगुली द्वारा संगठन गीत प्रस्तुत किया गया।
इसके बाद नौसेना दिवस पर विषय प्रवेश कराते हुए पूर्व सुखविंदर सिंह एवं योगेश कुमार ने 1971 के युद्ध के विजय की नींव में नेवी की अचूक रणनीति और अपूर्व पराक्रम को विस्तार से बताया.पूर्व नौसैनिक जयप्रकाश एवं निर्दोष कुमार ने भी अपने विचार साझा किये. आर ठाकुर एवं एवं एसपी सिंहने युद्ध के दौरान आइएनएस वीर निफ्ट और निर्घट के साथ राजपूत और अक्षय जैसे जहाजों और उनकी तकनीकी विशेषताओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा यह शौर्यमय दिन हम सभी को सदैव याद रखना चाहिए. इसके बाद 1971 के युद्ध में आइएनएस खुकरी के 176 नौसैनिकों की शहादत पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. खुकरी के कमान अधिकारी कैप्टन महेंद्रनाथ मुल्ला के त्याग समर्पण और नौसैनिक मूल्यों को भी याद किया गया.नौसेना दिवस पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के साथ प्रमुख रूप से तथा जितेंद्र कुमार सिंह सिद्धनाथ सिं,ह पि शंकर, एसपी सिंह राजीव कुमार उमेश कुमार सिंह ,किशोर कुमार, विनय कुमार अनिल कुमार सिंह राकेश कुमार सिंह योगेश्वर नन्द सिंह, प्रकाश पटेल एसपी सिंह नरेंद्र गांगुली और कई पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भोजन व्यवस्था है।कार्यक्रम में शामिल सदस्यों ने देशभक्ति गीतों पर झूमते हुए सैनिक परिवार के साथ उत्साहपूर्ण माहौल का आनंद लिया। इस अवसर पर आयोजकों द्वारा विशेष भोजन व्यवस्था की गई थी, जिसमें चाट, चाउमीन, कॉर्न चाट, केसर मिल्क, कॉफी, आइस क्रीम के साथ-साथ शाकाहारी एवं मांसाहारी व्यंजनों का लुत्फ उठाया गया। सभी उपस्थित लोगों ने स्वादिष्ट व्यंजनों और देशभक्ति के रंग में रंगे इस कार्यक्रम की सराहना की।


No comments:
Post a Comment