Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur न्युवोको ने सीएसआर के तहत डेंगू, मलेरिया आदि के रोकथाम हेतू कराया फोगिंग Nuvoco carried out fogging under CSR to prevent dengue, malaria etc.

 


Jamshedpur (Nagendra) न्युवोको विस्टास कॉर्प लिमिटेड, क्षमता के हिसाब से भारत के पांचवें सबसे बड़े सीमेंट समूह, ने अपने जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट के सौजन्य और स्थानीय जनप्रतिनिधि के सहयोग से मच्छरों तथा गन्दगी जनित रोगों जैसे डेंगू, मलेरिया, डायरिया, फाइलेरिया एवं पीलिया, आदि से बचाव हेतू एहतियात के तौर पर फोगिंग कराया गया। हाल ही में इस कार्यक्रम के अंतर्गत गोविंदपुर के सभी पंचायत एवं गदड़ा के सभी पंचायत जिनमें उत्तरी छोटागोविंदपुर, पश्चिम छोटागोविंदपुर, पूर्वी छोटागोविंदपुर, दक्षिण मध्य छोटा गोविंदपुर, दक्षिणी छोटा गोविंदपुर, पूर्वी गदड़ा, मध्य गदड़ा, उत्तर पश्चिम गदड़ा, उत्तरी सरजमदा, दक्षिणी सरजमदा, जोजोबेड़ा में फोगिंग कराया गया। 



न्युवोको विस्टास कॉर्प लिमिटेड, हमेशा से अपने परिचालन के आसपास के समुदायों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध रही है। कंपनी अपने सी‐एस‐आर‐ (कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व) स्तंभों के मार्गदर्शन में अपनी विनिर्माण सुविधा के आसपास के क्षेत्रों में लोगों के जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए लगातार और लगन से काम कर रही है। अपनी कई पहलों के साथ, न्युवोको के जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट ने पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान व्यापक कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सी‐एस‐आर‐) कार्यक्रमों की एक विस्तृत श्रृंखला के माध्यम से सामुदायिक विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया है। पहलों के तहत, जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट ने अपने परिचालन के 13 पंचायतों में चुने हुए सार्वजनिक प्रतिनिधियों को ब्लीचिंग पाउडर वितरित किए, जिससे मानसून और शरद ऋतु के मौसम में बीमारी की रोकथाम के प्रयासों में सहायता मिली। 



इस कार्यक्रम को संपन्न कराने में पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने न्युवोको विस्टास कॉर्पाेरेशन लिमिटेड जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट का आभार व्यक्त किया। जिनमे प्रमुख हैं पंचायत समिति सदस्य अंजय सिंह (भोला), मुखिया रंजित सिंह, मुखिया गिरीवाला देवी (शिवलाल लोहरा), मुखिया सोनका सरदार, मुखिया राखी सिंह सरदार, मुखिया आलोक सांडिल, मुखिया सुनीता नाग, मुखिया हेमंत खालको, मुखिया जूही बेसरा, पंचायत समिति सदस्य बिरजू पात्रो, संगीता देवी, आर्य देवी आदि।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.