Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur सांता क्लॉज बने पप्पू सरदार ने आधी रात को बांटे उपहार, दिया सेवा और मानवता का संदेशPappu Sardar, dressed as Santa Claus, distributed gifts at midnight, spreading the message of service and humanity.

 


Jamshedpur (Nagendra) क्रिसमस के शुभ अवसर पर सिनेतारिका माधुरी दीक्षित के प्रशंसक शहर के चर्चित पप्पू सरदार ने बुधवार की देर रात सांता क्लॉज बनकर शहर का भ्रमण किया और भाईचारा के साथ सेवा और मानवता  का संदेश दिया। इसके लिए पप्पू सरदार ने अपनी स्कूटी को भी काफी आकर्षक ढंग से सजाया था। स्कूूटी के आगे सजे चार घोड़े लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे। पप्पू सरदार ने साकची, गोलमुरी एवं बिष्टुपुर मेन रोड़ सहित बेल्डीह चर्च, गोलमुरी चर्च, जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय के पास, बसंत सिनेमा चौक, साकची गोलचक्कर, पलंग मार्केट मोड़ में सांता क्लॉज बनकर लोगों के बीच कई प्रकार के उपहार बांटे। सांता क्लॉज के हाथों से उपहार पाकर बच्चों से लेकर बुजूर्ग तक बहुत खुश हुए। 

सांता क्लॉज बने पप्पू सरदार के एक हाथ में घंटी थी और दूसरे में उपहार से भरे टोपी, स्वेटर, शॉल, केक, चॉकलेट, मिठाईयां, पेन, पेंसिल, खिलोने वाला माधुरी थैला। सांता के आगमन के साथ ही जिंगल वेल, जिंगल वेल गीत बजने लगा। सांता क्लॉज नाचते झूमते घंटी बजाते हुए उपहार बांटे जा रहा था। सांता क्लॉज से सभी लोग हाथ मिलाने फोटो खिंचवाने और सेल्फी लेने के लिए बैताब दिखे। 


सांता क्लॉज बने पप्पू सरदार ने सभी स्थानों पर सेवा और मानवता सहित साफ-सफाई का संदेश दिया। इस संबंध में पप्पू सरदार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सांता क्लॉज बन कर क्रिसमस के अवसर पर लोगों के बीच में उपहार स्वरूप मिठाईयां एवं अन्य सामग्री का वितरण कर खुशियां बाटी जा रही है जहां लोगों का सोच से अधिक प्यार हमें प्राप्त हो रहा है। जो मेरी बड़ी बहन माधुरी दीक्षित के कारण मिला हैं।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.