Upgrade Jharkhand News. शहर से लगभग 24 किलोमीटर दूर स्थित प्रकृति की मनमोहक वादियों एक पहाड़ भांगा में रविवार को कोल्हान पत्रकार एकता मंच का मिलन सह वानभोज समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। हर वर्ष जहां हजारों सैलानी पिकनिक मनाने इस खूबसूरत स्थल पर जुटते हैं, वहीं इस बार कोल्हान प्रमंडल के विभिन्न जिलों और मीडिया संस्थानों से जुड़े पत्रकार बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल हुए।
कोल्हान पत्रकार एकता मंच के वरीय पदाधिकारी दीपक कुमार एवं सुनील पांडे के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में मीडिया जगत के बदलते परिदृश्यों, चुनौतियों और पत्रकार हित से जुड़े मुद्दों पर विशेष चर्चा की गई। बैठक में संगठन को और अधिक मजबूत बनाने तथा क्षेत्रीय पत्रकारों को सहयोग और संरक्षण प्रदान करने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में लगभग 100 पत्रकारों की उपस्थिति रही। मंच से जुड़े सदस्यों को परिचय पत्र (ID कार्ड) पहनाकर सम्मानित किया गया। प्राकृतिक वातावरण के बीच संवाद और मेलजोल के इस अवसर में सभी ने स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लेते हुए एक-दूसरे से आत्मीय मुलाकात की। अंत में वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति में वानभोज समारोह का सफलतापूर्वक समापन हुआ।

No comments:
Post a Comment