Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur मानगो में रोटरी क्लब का नो योर नंबर्स स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजित Rotary Club of Mango organised Know Your Numbers health awareness camp

 


Jamshedpur (Nagendra) रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट (आरसीजेई) द्वारा एम/एस दत्ता पेट्रोल पंप, मानगो में एक “नो योर नंबर्स” निवारक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर समुदाय में निवारक स्वास्थ्य देखभाल के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रहा। शिविर का उद्देश्य लोगों को अपने स्वास्थ्य से जुड़े प्रमुख मापदंडों की नियमित जांच के लिए प्रेरित करना था, जिससे जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों की समय रहते पहचान और रोकथाम की जा सके। इस अवसर पर कुल 80 स्वास्थ्य जांचें की गईं, जिनमें ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, बीएमआई एवं अन्य बुनियादी स्वास्थ्य जांच शामिल थीं। शिविर में कर्मचारियों एवं आम नागरिकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही। 


प्रतिभागियों को मौके पर ही स्वास्थ्य संबंधी मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया। रोटेरियनों ने नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व पर प्रकाश डाला। रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट इस शिविर के आयोजन में सहयोग देने के लिए एम/एस दत्ता पेट्रोल पंप का हार्दिक आभार व्यक्त करता है। इस सफल आयोजन में विशेष योगदान देने के लिए पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन पी. एम. दत्ता, अध्यक्ष रोटेरियन पुनीत कौंटिया, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. अनुप गुप्ता, रोटेरियन डॉ. प्रीतपाल सिंह, रोटरी स्पाउस डॉ. डॉली गुप्ता, रोटरी इंटरैक्टर सिमरन, एवं डॉ. आशीष पारेख के प्रति क्लब विशेष धन्यवाद प्रकट करता है। 


इनके सहयोग, मार्गदर्शन एवं चिकित्सकीय योगदान से यह शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हो सका। “नो योर नंबर्स” जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट निवारक स्वास्थ्य देखभाल एवं सामुदायिक जागरूकता को बढ़ावा देने के अपने संकल्प को आगे बढ़ा रहा है, जो रोटरी के आदर्श वाक्य “सेवा सर्वाेपरि” के अनुरूप है।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.