Jamshedpur (Nagendra) एमजीएम परिसर में स्थित मानगो नगर निगम द्वारा संचालित सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया गया , ताकि एमजीएम अस्पताल में आने वाले आगंतुको एवं मरीजों को आसुविधा ना हो सके। उप नगर आयुक्त के द्वारा पूर्व भी शौचालय के साफ सफाई करने संबंधी निर्देश दिया गया था, इस हेतु निरीक्षण कर शौचालय के साफ सफाई का जांच किया गया। एमजीएम में निर्मनाधिन WTP का भी का निरीक्षण किया गया और कार्य की प्रगति को बढ़ाने का निर्देश दिया गया।
उप नगर आयुक्त के द्वारा अस्पताल के सुपरिंटेंडेंटऔर NEP के डायरेक्टर के साथ बैठक कर ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस को लेकर विचार विमर्श किया गया। ऑपरेशन एंड मेंटिनेस हेतु WTP और STP का प्राक्कलन दो दिनों के भीतर बनाने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर सहायक अभियंता मयंक मिश्रा,कनीय अभियंता मुकुल आनंद,जलालुद्दीन अंसारी आदि उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment