Jamshedpur (Nagendra) टाटा मोटर्स स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 5 वां गोपेश्वर लाल दास मेमोरियल, टाटा इंटर कंपनीज यूनियन बॉलीबॉल टूर्नामेंट - 2025 का रविवार को टीएमएल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में समापन हो गया। यहां फाइनल मुकाबले में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ए टीम रोमांचक मुकाबले में कामगार यूनियन को पराजित कर टूर्नामेंट पर कब्जा जमा ली। जबकि कामगार यूनियन को उपविजेता से संतोष करना पड़ा। इससे पूर्व रविवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में टाटा मोटर्स बी टीम का मुकाबला कामगार यूनियन से हुआ। जिसमें कामगार यूनियन विजयी रही। जबकि दूसरे सेमीफाइनल में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ए टीम का मुकाबला टाटा स्टील वर्कर्स यूनियन ब्लू टीम से हुआ।
जिसमें टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ए टीम विजयी हुई। सेमीफाइनल में टाटा स्टील ब्लू भी खूब संघर्ष की। बावजूद सफल नहीं हुई। टूर्नामेंट के फाइनल मैच की समाप्ति के बाद पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित की गई। जिसमें प्लांट हेड सुनील कुमार तिवारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुये। उन्होंने विजेता टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ए टीम तथा उपविजेता टाटा कामगार यूनियन को पुरस्कृत कर हौसला अफजाई किये। कार्यक्रम में एच आर हेड प्रणव कुमार, ईआर हेड सौमिक रॉय, अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, महामंत्री आरके सिंह, बीके डिंडा समेत अन्य मौजूद थे। प्लांट हेड सुनील कुमार तिवारी व महामंत्री आरके सिंह टूर्नामेंट में भाग लेने वाले टीमों के प्रति आभार व्यक्त किये। इस टूर्नामेंट में बेहतर खेल का प्रदर्शन दिखाने वाले टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ए टीम के खिलाड़ी सुबोध कुमार को बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला।

No comments:
Post a Comment