Jamshedpur (Nagendra) सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन/तुलसी भवन द्वारा संस्थान के मानस सभागार में नगर के ख्यातिलब्ध कवि वसंत जमशेदपुरी की दो पुस्तकों 'सुन्दरकाण्ड' (राजस्थानी भावानुवाद) तथा 'आसमान में कितने तारे ' (बाल कविता संकलन) का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता तुलसी भवन के वरीय न्यासी मुरलीधर केडिया , संचालन साहित्य समिति के सदस्य पूनम महानंद ने की । मुख्य अतिथि स्थानीय दैनिक 'प्रभात खबर ' के सम्पादक संजय मिश्र , विशिष्ट अतिथिद्वय जिला मारवाडी सम्मेलन,पूर्वी सिंहभूम के अध्यक्ष मुकेश मित्तल एवं वरिष्ठ भाजपा नेता साँवरलाल शर्मा के साथ तुलसी भवन के उपाध्यक्ष राम नन्दन प्रसाद मंचासीन रहे।
दीप प्रज्वलन के साथ समारोह की शुरुआत हुई । सरस्वती वंदना उपासना सिन्हा ने प्रस्तुत किया। स्वागत वक्तव्य तुलसी भवन के उपाध्यक्ष राम नन्दन प्रसाद ने दिया। लोकार्पित दोनों पुस्तकों पर पाठकीय प्रतिक्रिया क्रमश: दिव्येन्दु त्रिपाठी एवं माधुरी मिश्र ने प्रस्तुत किया। इसके पूर्व वसंत जमशेदपुरी का साहित्यिक परिचय सुरेश चन्द्र झा तत्पश्चात काव्यात्मक परिचय डाॅo यमुना तिवारी व्यथित ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन तुलसी भवन कार्यकारिणी के प्रसन्न वदन मेहता द्वारा दी गई।
इस अवसर पर मुख्य रुप से सर्वश्री डाॅo अजय कुमार ओझा, अशोक पाठक स्नेही, माधवी उपाध्याय, सुरेश चन्द्र झा, उपासना सिन्हा, हरिहर राय चौहान, शिव नंदन सिंह, डाॅ० वीणा पाण्डेय 'भारती ', राजेन्द्र साह राज, जितेश तिवारी, बलविन्दर सिंह, ममता कर्ण, हरभजन सिंह रहबर, डाॅo अरुण सज्जन, निशांत सिंह,दिव्येन्दु त्रिपाठी, कन्हैयालाल अग्रवाल, हरि मित्तल, क्षमाश्री दुबे, अनिता सिंह, लक्ष्मी सिंह रुबी, रंदी सत्यनारायण राव, सरोज सिंह मधुप, शकुन्तला शर्मा, सुजय कुमार सहित अनेक साहित्यकारों एवं नगर के प्रबुद्ध लोगों की उपस्थिति रही।

No comments:
Post a Comment