Jamshedpur (Nagendra) टाटा स्टील की अनुशंगी इकाई यूएएसएल (UASL) के प्रबंध निदेशक ऋतुरात सिन्हा का रविवार को अचानक निधन हो गया। सीने में तेज तकलीफ महसूस होने पर परिजन उन्हें तत्काल टाटा मुख्य अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।सिन्हा के आकस्मिक निधन की खबर फैलते ही टाटा स्टील परिवार, उद्योग जगत और कर्मचारी समाज में शोक की लहर दौड़ गई।
सूचना मिलते ही टाटा स्टील के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी और सहयोगी बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे और परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। ऋतुरात सिन्हा अपने कार्यकुशलता, नेतृत्व क्षमता और उद्योग जगत में योगदान के लिए व्यापक रूप से सम्मानित थे। उनके निधन को टाटा स्टील प्रबंधन ने बड़ी क्षति बताया है। कंपनी की ओर से शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई है।

No comments:
Post a Comment