Mumbai (Anil Bedag) आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (कंपनी) का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 12 दिसंबर 2025 को खुलेगा और 16 दिसंबर 2025 को बंद होगा। एंकर निवेशकों के लिए बोली तिथि 11 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है। कंपनी द्वारा जारी रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹2,061 से ₹2,165 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। फ़्लोर प्राइस (₹2,061) और कैप प्राइस (₹2,165) क्रमशः इक्विटी शेयरों के फेस वैल्यू से 2,061 गुना और 2,165 गुना है। ऑफर में आरक्षित हिस्से को छोड़कर बचा हुआ भाग नेट ऑफर कहलाएगा।
आईपीओ के बाद कंपनी की कुल चुकता पूंजी का ऑफ़र 9.91% और नेट ऑफर 9.41% होगा। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। न्यूनतम बोली: 6 इक्विटी शेयर उसके बाद 6 शेयरों के गुणक में बोली लगाई जा सकती है।

No comments:
Post a Comment