Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Mumbai अखंडा 2 से प्रज्ञा जायसवाल की विदाई पर मचा बवाल Pragya Jaiswal's exit from Akhanda 2 sparks uproar

 


Mumbai (Anil Bedag) 2021 की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म ‘अखंडा’ में नंदमुरी बालकृष्णा और प्रज्ञा जायसवाल की जोड़ी ने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी। फ़िल्म की जबरदस्त सफलता के बाद जब ‘अखंडा 2’ का ऐलान हुआ, तो फैंस एक बार फिर इस हिट जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित थे। लेकिन जैसे ही यह ख़बर सामने आई कि प्रज्ञा जायसवाल सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी, सोशल मीडिया पर निराशा साफ़ झलकने लगी। नेटिज़न्स ने खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी और कई फैंस ने सरन्या बाचुपल्ली के किरदार की वापसी की मांग भी की, जो पहले भाग में भावनात्मक गहराई और बालकृष्णा के साथ शानदार केमिस्ट्री के कारण बेहद लोकप्रिय हुआ था।



इन तमाम अटकलों और चर्चाओं के बीच खुद नंदमुरी बालकृष्णा ने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी और असली वजह स्पष्ट की। उन्होंने कहा,
“प्रज्ञा जायसवाल बेहद प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं और उन्होंने पहले भाग में शानदार काम किया था। सीक्वल में उनके लिए उतना मजबूत किरदार नहीं था। ऐसे में उन्हें सिर्फ नाम के लिए वापस लाना उनके साथ और उनके काम के साथ न्याय नहीं होता।”सरन्या के रूप में प्रज्ञा की परफॉर्मेंस को दर्शकों और समीक्षकों से खूब सराहना मिली थी। उनकी सहज अदायगी, भावनात्मक संतुलन और बालकृष्णा के साथ उनकी केमिस्ट्री फ़िल्म की बड़ी ताकतों में से एक रही, यही वजह है कि ‘अखंडा 2’ में उनकी गैरमौजूदगी फैंस को खल रही है।



वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रज्ञा जायसवाल ने हाल ही में ‘टाइसन नायडू’ की शूटिंग पूरी की है, जिसमें उनके साथ बेलमकोंडा साई श्रीनिवास और नेहा शेट्टी नज़र आएंगे। सागर के. चंद्रा के निर्देशन में बनी यह फ़िल्म 14 रील्स प्लस एंटरटेनमेंट के बैनर तले राम और गोपी आचंता द्वारा निर्मित है और पहले से ही दर्शकों के बीच चर्चा में है। इसके अलावा प्रज्ञा, सनी देओल के साथ फ़िल्म ‘सूर्या’ में भी मुख्य भूमिका निभा रही हैं। एम. पद्मकुमार के निर्देशन में बन रही इस फ़िल्म में उनका किरदार भावनात्मक रूप से बेहद मजबूत और कहानी की आत्मा बताया जा रहा है। हालांकि ‘अखंडा 2’ में प्रज्ञा जायसवाल की अनुपस्थिति ने फैंस को मायूस किया है, लेकिन उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स यह साबित करते हैं कि वह जल्द ही दर्शकों को ऐसी दमदार परफॉर्मेंस देने वाली हैं, जो उनके प्रति दर्शकों के प्यार को और भी मज़बूत करेगी।


No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.