Mumbai (Chirag) अब सिनेमाघरों में एक बड़े सरप्राइज़ के लिए तैयार हो जाइए। 2026 की सबसे बड़ी फिल्म नमित मल्होत्रा की रामायण का 3D प्रोमो, जो इस साल पहले ही इंटरनेट पर छा चुका है, अब अवतार: फायर एंड ऐश के साथ थिएटर्स में पहली बार दिखाया जाएगा। 3D वर्ज़न देख चुके शुरुआती दर्शक इसे “बेहद शानदार” और “अब तक का सबसे अलग 3D अनुभव” बता रहे हैं, जिसे बड़े पर्दे पर देखना फैंस बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहेंगे।
नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को प्राइम फोकस स्टूडियोज़ प्रोड्यूस कर रहा है, जबकि यश की मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस और 8 बार ऑस्कर जीत चुकी वीएफएक्स स्टूडियो DNEG इसके को-प्रोड्यूसर हैं। फिल्म में रणबीर कपूर, यश, साई पल्लवी, सनी देओल और रवि दुबे अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे, वहीं संगीत हंस ज़िमर और ए.आर. रहमान दे रहे हैं। यह महागाथा दिवाली 2026 से शुरू होगी लेकिन इसका पहला बड़ा सिनेमाई अनुभव अवतार के साथ बड़े पर्दे पर देखने मिलेगा।

No comments:
Post a Comment