Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Mumbai माइथोलॉजी में अल्लू अर्जुन-त्रिविक्रम की वापसी Allu Arjun-Trivikram return to mythology

 


Mumbai (Anil Bedag)  भारतीय सिनेमा के गलियारों में इन दिनों एक खबर ने जबरदस्त हलचल मचा रखी है। आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन और मशहूर फिल्ममेकर त्रिविक्रम श्रीनिवास एक बार फिर साथ आने की तैयारी में हैं और इस बार दांव पहले से कहीं ज्यादा बड़ा है। इंडस्ट्री बज़ के मुताबिक यह दोनों की चौथी फिल्म होगी, जिसे एक भव्य और विशाल स्तर के माइथोलॉजिकल एपिक के रूप में तैयार किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट खास तौर पर अल्लू अर्जुन की इमेज और स्टारडम को ध्यान में रखकर लिखी गई दमदार स्क्रिप्ट पर आधारित है। जैसे ही इस री-यूनियन की खबर सामने आई, फैंस के बीच उत्साह की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया से लेकर फिल्म सर्कल्स तक, हर जगह इस जोड़ी की वापसी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।


अल्लू अर्जुन और त्रिविक्रम की जोड़ी पहले भी कई बार सफलता का इतिहास रच चुकी है। ‘जुलायी’, ‘सोन ऑफ सत्यमूर्ति’ और ‘आला बैकुंठपुर्रमूलू’ जैसी फिल्मों ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाए, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी खास जगह बनाई। खासकर ‘आला बैकुंठपुर्रमूलू’ को आज भी साउथ सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर्स में गिना जाता है। इस बार मामला और भी बड़ा बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार फिल्म का बजट 1000 करोड़ रुपये से अधिक हो सकता है, जो इसे भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी माइथोलॉजिकल फिल्मों में शामिल कर देगा। दमदार कहानी, भव्य सेट्स, अत्याधुनिक वीएफएक्स और ग्लोबल अपील के साथ यह फिल्म माइथोलॉजी जॉनर को एक नया आयाम देने का दावा कर रही है।


हालांकि मेकर्स की ओर से अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में इस मेगा प्रोजेक्ट से पर्दा उठ जाएगा। शूटिंग फरवरी 2027 से शुरू होने की चर्चा है। फिलहाल इतना तय है कि अल्लू अर्जुन और त्रिविक्रम की यह ग्रैंड वापसी भारतीय सिनेमा के लिए एक नया बेंचमार्क साबित हो सकती है।


No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.