Guwa (Sandeep Gupta) मकर संक्रांति पर्व को लेकर पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कमेटी अध्यक्ष सुदीप दास ने की। बैठक में पर्व एवं मेले को भव्य और सफल बनाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष सुदीप दास ने कहा कि इस वर्ष 14 एवं 15 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व एवं मेले का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दोनों दिनों में श्रद्धालुओं के लिए मकर स्नान, महा आरती तथा हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा भक्तों के लिए भंडारा का भी आयोजन रखा गया है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।
कार्यक्रम को और आकर्षक बनाने के लिए भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। वहीं बच्चों एवं युवाओं के मनोरंजन के लिए विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं रखी गई हैं, जिनमें बूगी-वूगी डांस प्रतियोगिता तथा पतंग प्रतियोगिता प्रमुख हैं। आयोजकों ने कहा कि इन कार्यक्रमों से बच्चों में उत्साह बढ़ेगा और पारंपरिक पर्व की रौनक और बढ़ेगी। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने के लिए सहयोग करने का संकल्प लिया। साथ ही क्षेत्रवासियों से अधिक संख्या में शामिल होकर मकर संक्रांति पर्व को श्रद्धा, उल्लास और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की गई।

No comments:
Post a Comment