Guwa (Sandeep Gupta) बड़ाजामदा क्षेत्र में झारखंड सरकार के स्वच्छता पेयजल विभाग द्वारा नियमित रूप से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। इसी क्रम में विभाग की ओर से एक महत्वपूर्ण सूचना/नोटिस जारी की गई है। नोटिस में कहा गया है कि नव वर्ष 2026 से प्रत्येक माह की 10 तारीख तक सभी उपभोक्ताओं को 125 रुपये की निर्धारित राशि जमा करनी होगी। विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह राशि जलापूर्ति व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित रखने के लिए आवश्यक है, ताकि क्षेत्रवासियों को समय पर और निर्बाध पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। यदि उपभोक्ता समय पर भुगतान करेंगे तो जलापूर्ति व्यवस्था में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं होगी।
नोटिस के अनुसार, उपभोक्ता अपना मासिक जलशुल्क बड़ाजामदा आदर्श मध्य विद्यालय के पास रहने वाले रामविलास गुप्ता के यहां जमा कर सकते हैं। विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि तक शुल्क का भुगतान अवश्य करें और सहयोग प्रदान करें। स्वच्छता पेयजल विभाग ने यह भी कहा है कि समय पर शुल्क जमा करने से जलापूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने में मदद मिलेगी। स्थानीय लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे इस सूचना को गंभीरता से लें और अन्य उपभोक्ताओं को भी इसकी जानकारी दें, ताकि बड़ाजामदा में पेयजल आपूर्ति नियमित एवं निर्बाध बनी रहे।
No comments:
Post a Comment