Guwa (Sandeep Gupta) गुवा में आज झारखंड मजदूर यूनियन की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता यूनियन अध्यक्ष हेमराज सोनार ने की। इस बैठक में मजदूरों से जुड़ी विभिन्न लंबित एवं ज्वलंत समस्याओं के साथ-साथ आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान यूनियन सदस्यों ने मजदूरों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया और उनके शीघ्र समाधान की आवश्यकता पर बल दिया। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 7 जनवरी 2026 को सेल चेयरमैन के गुवा आगमन के अवसर पर यूनियन द्वारा मजदूरों की सभी लंबित एवं गंभीर समस्याओं को उनके समक्ष रखा जाएगा।
यूनियन नेताओं ने स्पष्ट किया कि मजदूरों के हित से जुड़े मुद्दों पर ठोस पहल करते हुए सकारात्मक और स्थायी समाधान की मांग की जाएगी। यूनियन अध्यक्ष हेमराज सोनार ने कहा कि मजदूरों के अधिकारों की रक्षा और उनकी समस्याओं का समाधान यूनियन की प्राथमिकता है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों से एकजुट रहकर मजदूर हित में संघर्ष करने का आह्वान किया। बैठक में यूनियन के पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में मजदूरों के अधिकारों और कल्याण के लिए संगठित होकर आवाज उठाने तथा यूनियन को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया।

No comments:
Post a Comment