Guwa (Sandeep Gupta) गुवा तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में नए साल 2026 के आगमन को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। कड़ाके की ठंड और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने के बावजूद जश्न के जोश में कोई कमी नहीं दिखी। नए साल से एक दिन पूर्व ही गुवा की विभिन्न कॉलोनियों और बस्तियों में बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने अपने-अपने इलाकों को दुल्हन की तरह सजाना शुरू कर दिया था। रंग-बिरंगी लाइटें, झालर और सजावटी सामान से कॉलोनियां जगमगा उठीं। 31 दिसंबर की रात जैसे ही घड़ी की सुई 12 पर पहुंची, पूरे गुवा क्षेत्र में आतिशबाजी की गूंज सुनाई देने लगी।
ठंड को दरकिनार कर बच्चे, युवा और महिलाएं खुशी से झूमते नजर आए। लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और बेहतर भविष्य की कामना की। कई स्थानों पर केक काटकर नए साल का स्वागत किया गया, तो कहीं आतिशबाजी और संगीत के साथ जश्न मनाया गया। देर रात तक नाच-गाना और खुशियों का माहौल बना रहा। नववर्ष के अवसर पर शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए गुवा प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी रात भर गश्त करते रहे, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो। कुल मिलाकर ठंड के बावजूद गुवा में नए साल का आगाज हर्षोल्लास, उत्साह और आपसी सौहार्द के साथ हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र को उल्लासमय माहौल से भर दिया।

No comments:
Post a Comment