Guwa (Sandeep Gupta) डंगोआपोसी में दो दिवसीय गोकुल गोप एवं मनीष चंद्र गोप फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया जिसमें आशिक़ एलेवन में ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया, जबकि स्पीड बस्टर उपविजेता रही। इस ख़िताबी मुक़ाबले में विजेता टीम को एक लाख रुपए के नकद इनाम के साथ साथ एक चमचमाती ट्रॉफी और एक साइकिल मिली जबकि उपविजेता टीम को सत्तर हज़ार रुपए के साथ साथ एक चमचमाती ट्रॉफी और एक साइकिल मिली।
वहीं तीसरे और चौथे स्थान पर रहे अभिषेक एफसी और साईं बाबा टीम को क्रमशः पच्चीस-पच्चीस हज़ार के नकद इनाम के साथ साथ एक एक ट्रॉफी भी मिली। वहीं मैन ऑफ दी मैच रहे कैरा पूर्ती को एक ट्रॉफी के साथ नकद इनाम और मैन ऑफ द सीरीज़ रहे बाबूलाल बारी को हीरो साइकिल मिली। जबकि बेस्ट गोलकीपर और बेस्ट स्कोरर रहे नगेन्द्र और नंदू को एक एक ट्रॉफी और नक़द पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के फ़ाइनल मुक़ाबले में विशिष्ट अतिथि रहे एआरएम डीपीएस गिरेन्द्र कुमार माँझी और मुख्य अतिथि ओसी आरपीएफ श्री बिजेंद्र कुमार। अन्य अतिथियों में राजेन अंसारी,छोटू खान और बुधराम गोप ने मंच की शोभा बढ़ाई।
इस प्रतियोगिता के सफ़ल संचालन में सुभाष पूर्ती,अमित गोप,गोपीनाथ गोप,मानसिंह बानरा, राकेश गोप,एस शशिकांत, सुमित लाल,राहुल गोप,अभय गोप,आदि गोप,बागुन गोप,मनोज गुप्ता, मुकेश कुमार, संजय बेहेरा,मनोज महाकुड़,पिंटू बेहेरा,धनुर्जय प्रधान,फ्रांसिस पिंगुआ, रोशन ठाकुर,प्रशांत झा,रूपम चेल,गोपाल महतो,रोहित तिय एवम रोहित तिरिया का अहम योगदान रहा।




No comments:
Post a Comment