Guwa (Sandeep Gupta) झारखंड मजदूर संघर्ष संघ यूनियन की ओर से गुवा सेल के महाप्रबंधक शंकर प्रसाद दास को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें मोजांबिक के टेटे (अफ्रीका) में हेड ऑफ माइंस के महत्वपूर्ण पद पर नियुक्ति मिलने के उपलक्ष्य में प्रदान किया गया। यूनियन पदाधिकारियों ने इसे गुवा सेल सहित पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात बताया। इस अवसर पर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे ने कहा कि शंकर प्रसाद दास का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस पद के लिए चयन होना उनकी कार्यकुशलता, नेतृत्व क्षमता और लंबे अनुभव का परिणाम है। इससे न केवल सेल प्रबंधन की साख बढ़ी है, बल्कि गुवा क्षेत्र का नाम भी देश-विदेश में रोशन हुआ है।
महामंत्री अंतर्यामी महाकुड़ ने कहा कि महाप्रबंधक रहते हुए शंकर प्रसाद दास ने मजदूरों और प्रबंधन के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया और हमेशा श्रमिक हितों को प्राथमिकता दी। उनके कार्यकाल में संवाद की संस्कृति को मजबूती मिली, जिसका सकारात्मक प्रभाव कार्य वातावरण पर पड़ा। सम्मान समारोह के दौरान यूनियन के पदाधिकारियों ने उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं और सफल कार्यकाल की कामना की। शाल ओढ़ाकर सम्मानित किए जाने पर शंकर प्रसाद दास ने यूनियन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे भविष्य में भी अपने अनुभव और ज्ञान से संगठन और श्रमिक हित में कार्य करते रहेंगे।
इस मौके पर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे, महामंत्री अंतर्यामी महाकुड़, सिकंदर पान, उपाध्यक्ष चंद्रिका खण्डाईत, पदमा केसरी, बसंती देवी सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।


No comments:
Post a Comment