Jamshedpur (Nagendra) जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं का नववर्ष पर वार्षिक मिलन-समारोह सह वनभोज रविवार को डिमना की मनोरम वादियों के बीच आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी शामिल होंगे। वनभोज को सुव्यवस्थित एवं अनुशासित ढंग से संपन्न कराने के लिए पार्टी की ओर से प्रति व्यक्ति पास की व्यवस्था की गई है। साथ ही, सभी मंडलों के कार्यकर्ताओं के लिए मंडलवार अलग-अलग स्टॉल लगाए गए हैं, ताकि सभी कार्यकर्ताओं की सहभागिता सुचारू रूप से सुनिश्चित की जा सके।
कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ता शुद्ध शाकाहारी, स्वादिष्ट एवं लजीज व्यंजनों का आनंद लेंगे। वहीं वनभोज स्थल पर गीत-संगीत, मनोरंजन एवं खेल-कूद की विशेष व्यवस्था की गई है। महिलाओं और बच्चों के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। वहीं, वनभोज के सफल आयोजन को लेकर भाजपा कार्यकर्ता पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं।

No comments:
Post a Comment