Guwa (Sandeep Gupta) ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को मजबूत आधार देने की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल करते हुए मानवाधिकार परिषद झारखंड प्रदेश के महासचिव एवं रांची लोकसभा तथा ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी धी. रामहरि पेरियार ने गुवासाई स्थित अबुआ क्रीड़ा विद्यालय प्ले स्कूल में अध्ययनरत लगभग 30 जरूरतमंद बच्चों के बीच कॉपी, पेंसिल और रबर का वितरण किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य केवल शैक्षणिक सामग्री प्रदान करना नहीं, बल्कि बच्चों में आत्मविश्वास और शिक्षा के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना था।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों से संवाद करते हुए रामहरि पेरियार ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता है तो केवल सही दिशा, मार्गदर्शन और निरंतर प्रोत्साहन की। उन्होंने बच्चों से नियमित स्कूल जाने, मन लगाकर पढ़ाई करने और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही ऐसा हथियार है, जिससे गरीबी, अज्ञानता और सामाजिक पिछड़ेपन को हराया जा सकता है। आज का शिक्षित बच्चा ही कल के मजबूत और आत्मनिर्भर समाज की नींव रखेगा। शिक्षा सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी और उत्साह साफ झलक रहा था। बच्चों ने भी मन लगाकर पढ़ाई करने और अच्छे परिणाम लाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम स्थल का माहौल आशा, विश्वास और सकारात्मक ऊर्जा से भरा रहा।
इस अवसर पर मौजूद अभिभावकों और ग्रामीणों ने कहा कि आर्थिक तंगी के कारण कई बार बच्चों की पढ़ाई बाधित हो जाती है। ऐसे में इस तरह की पहल बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के साथ-साथ अभिभावकों को भी संबल देती है। ग्रामीणों ने रामहरि पेरियार के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे सामाजिक जिम्मेदारी का अनुकरणीय उदाहरण बताया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम जारी रखने की मांग की।

No comments:
Post a Comment