Guwa (Sandeep Gupta) बिनुवा गांव के 15 से 20 घरों वाले अंकुआ टोले में लोगों की पेयजल सुविधा के लिए लगाए गए सरकारी सोलर जलमीनार से शुक्रवार की रात कुछ शरारती तत्वों द्वारा टाइमर चोरी कर लिया गया। टाइमर चोरी होने के कारण जलमीनार से पानी की आपूर्ति पूरी तरह बंद हो गई है, जिससे टोले के करीब 150 लोगों के सामने गंभीर पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। जलमीनार बंद होने के बाद ग्रामीणों को मजबूरी में पास की हंसागाढ़ा नदी से पानी लाकर अपनी दैनिक जरूरतें पूरी करनी पड़ रही हैं। इससे विशेषकर महिलाओं और बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीण प्रकाश सिद्धू और राजकुमार लोहार ने बताया कि शुक्रवार की आधी रात को अज्ञात शरारती तत्वों ने जलमीनार से टाइमर खोलकर चोरी कर लिया। शनिवार सुबह जब महिलाएं पानी लेने जलमीनार के पास पहुंचीं, तब पता चला कि पानी की आपूर्ति बंद है। जांच करने पर टाइमर गायब मिला। ग्रामीणों ने कहा कि इस घटना की जानकारी संबंधित विभाग को दी जाएगी और जलमीनार से चोरी किए गए टाइमर को जल्द से जल्द दोबारा लगवाने की मांग की जाएगी, ताकि टोले के लोगों को फिर से नियमित पेयजल सुविधा मिल सके। ग्रामीणों ने प्रशासन से चोरी की घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है।


No comments:
Post a Comment