Jamshedpur (Nagendra) जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने सोमवार को टाटा स्टील यूआईएसएल के महाप्रबंधक आर के सिंह से उनके कार्यालय में भेंट कर विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी जनसमस्याओं पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान विधानसभा अंतर्गत सातों मंडल के भाजपा अध्यक्ष भी मौजूद रहे। वार्ता के दौरान विधायक पूर्णिमा साहू ने टाटा अधीन क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क और साफ-सफाई जैसी मूलभूत नागरिक सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ एवं सुचारू रूप से उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं देना प्राथमिकता है और इसके लिए संबंधित एजेंसियों के बीच समन्वय और निगरानी आवश्यक है। वार्ता में विभिन्न मंडलों के अध्यक्षों ने अपने मंडल क्षेत्र अंतर्गत टाटा कमांड एरिया से जुड़ी समस्याओं को लेकर भी मांगपत्र सौंपा।
वहीं, वार्ता में टीएस यूआईएसएल के महाप्रबंधक आर के सिंह ने अपने अधिकारियों के साथ सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निष्पादन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं को और अधिक प्रभावी एवं बेहतर बनाने की दिशा में टाटा स्टील यूआईएसएल निरंतर कार्य करेगा। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, मंडल अध्यक्ष युवराज सिंह, रंजीत सिंह, विकास शर्मा, रितेश झा, कुमार अभिषेक, बापन बनर्जी एवं अशोक सामंत प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment