- आईसीएमआर स्टॉल पर विद्यार्थियों ने प्राप्त की जानकारी
Jamshedpur (Nagendra) रेडियंट झारखंड 2.0 मेगा प्रदर्शनी का उदघाटन अतिथियों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित एवं फीता काट कर किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार झा, मार्केटिंग हेड सीएसआईआर – एनएलएम गोपाल कृष्ण एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर एडीएलएस सनशाइन इंग्लिश मिडियम स्कूल की प्राचार्य मंजू सिंह, टाटा वर्कर्स यूनियन हाई स्कूल की प्राचार्य सेटेंग केरर्कटा, आर.डी. टाटा टेक्निकल एजुकेशन सेंटर, गोलमुरी की वाइस प्रिंसिपल पल्लवी चौधरी एवं सम्मानित अतिथि के तौर पर एनआईसी के डिप्टी डायरेक्टर दीपक, सीनियर टेक्निकल डायरेक्टर उमेश सिंह, तमिलनाडु हॉर्टिकल्चर के डिप्टी डायरेक्टर (हॉर्टिकल्चर) सिंथिया, ब्रांच इंचार्ज, कोलकाता गुजरात हैंडलूम एवं हैंडीक्राफ्ट के जयकर अमीन और गुजरात स्टेट बायोटेक्नोलॉजी के डिप्टी मैनेजर देवांग कुमार मारू उपस्थित थे. मौके पर एसबीएसएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक झा ने कहा कि रेडियंट झारखंड 2.0 में समाज के हर तबके के लिए कुछ ना कुछ हैं. सवाल यह है कि आपका देखने का से संबंधित कई स्टॉल लगे हुए है जहां करियर के विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित जानकारी उपलब्ध है. वहीं किसानों के लिए भी कृषि से संबंधित सगे स्टॉल काफी ज्ञानवर्द्धक है.
इससे पूर्व विज्वल मिथ्स के चेयरमैन वनीश गुप्ता एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर किंजल गांधी ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. वहीं चेयरमैन वनीश गुप्ता एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर किंजल गांधी ने बताया कि पहले दिन ही छह हजार विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया. यह तीन दिवसीय .प्रदर्शनी 31 जनवरी 2026 तक होटल रामाडा में चलेगी. रेडियंट झारखंड 2.0 का सफल आयोजन ‘लेडीज़ सर्कल इंडिया GMCLC160’ संस्था के सहयोग से संभव हुआ. उन्होंने बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों (PSUs) एवं प्रमखु सस्ंथानों के स्टॉल लगे हैं. जहां नवीनतम नवाचारों, प्रमखु योजनाओं और महत्वपूर्ण विकासात्मक उपलब्धियों का प्रदर्शन किया गया है. यह प्रदर्शनी आम लोगों के लिए पूर्णतः निःशुल्क रहेगी तथा प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक आम जनता के लिए खुली रहेगी. अनिश गुप्ता ने बताया कि रेडियटं झारखडं 2.0 प्रदर्शनी 2025 के आयोजन का उद्देश्य झारखडं की जनता के लिए एक ऐसा मंच प्रदान करना जहां वे सीधे तौर पर विभिन्न सरकारी संस्थानों से संवाद स्थापित कर सके एवं जानकारी प्राप्त कर सकें. प्रदर्शनी में आने वाले लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओ, विकास कार्यक्रमों एवं कल्याणकारी पहलों की प्रत्यक्ष जानकारी विभिन्न विभागों द्वारा प्रदान की जा रही है. यह प्रदर्शनी छात्रों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहां उन्हें विविध शैक्षणिक विकल्पों, करियर अवसरों, कौशल विकास पहलों एवं उभरते क्षेत्रों से परिचित होने का अवसर मिल हा है. युवाओं के मार्गदर्शन , सचूना और उद्योग दृष्टि कोण से जोड़ते हुए यह आयोजन झारखडं के युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा कर रहा है, वहीं उन्हें शिक्षित और सशक्त भी करेगा.
प्रदर्शनी का एक प्रमखु आकर्षण गजुरात हथकरघा एवं हस्तशिल्प के मास्टर कारीगरों की सहभागिता होगी, ये कारीगर उत्कृष्ट हस्त निर्मित उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय करेंगे, जो भारत की समृद्ध विरासत को प्रतिबिंबित करता है.






































No comments:
Post a Comment