Jamshedpur (Nagendra) मारवाड़ी युवा मंच, टाटानगर अचीवर्स शाखा द्वारा आयोजित दो दिवसीय नेचर जी अचीवर्स कप सीजन 3 क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन खेल भावना, अनुशासन और उत्साह के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। टूर्नामेंट के दौरान कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले, वहीं खिलाड़ियों, दर्शकों, प्रायोजकों और मीडिया का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में सरायकेला खरसावां के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार तथा सीजीएसटी के अपर आयुक्त रणविजय कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही। दोनों विशिष्ट अतिथियों ने मारवाड़ी युवा मंच द्वारा युवाओं में खेल संस्कृति, अनुशासन, एकता और सहभागिता को प्रोत्साहित करने की इस पहल की सराहना की।
कड़े और प्रतिस्पर्धात्मक मुकाबलों के बाद जमशेदपुर जिला क्रिकेट संघ (जेडीसीए) ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए नेचर जी अचीवर्स कप सीजन 3 का खिताब अपने नाम किया। खिलाड़ियों के जोश और टीम भावना ने टूर्नामेंट को यादगार बना दिया। यह संपूर्ण आयोजन मारवाड़ी युवा मंच, टाटानगर अचीवर्स शाखा के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। टूर्नामेंट के सफल संचालन में कार्यक्रम निदेशक सुगम सारायवाला एवं रवि गुप्ता की सुव्यवस्थित योजना, कुशल नेतृत्व और प्रभावी समन्वय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
आयोजन समिति ने सचिव विजय सोनी, कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल, उपाध्यक्ष आनंद अग्रवाल, कन्वीनर आकाश अग्रवाल, सदस्य सौरव अग्रवाल सहित शिव चौधरी, अमित कुमार अग्रवाल, यश गुप्ता, अनुज सारायवाला, आलोक केडिया, प्रतीक अग्रवाल, अमित अग्रवाल, उत्कर्ष अग्रवाल, उमंग शर्मा और राहुल केडिया के योगदान की सराहना की। इसके अलावा मंच के वरिष्ठ पदाधिकारियों और सदस्यों ने मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान कर आयोजन को सफल बनाया। टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों ने भाग लिया, जिससे प्रतियोगिता अत्यंत रोमांचक और प्रतिस्पर्धात्मक बनी।




































No comments:
Post a Comment