Jamshedpur (Nagendra) जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय जी के द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे जागरूकता एवं अनुशासनात्मक अभियानों की सराहना करते हुए केंद्रीय शांति समिति के सदस्य एवं ट्रांसपोर्ट इंप्लाइज यूनियन के प्रदेश महासचिव प्रमोद तिवारी, नागरिक कल्याण समिति के पदाधिकारी, समाजसेवी एवं अन्य मान्य लोगों ने संयुक्त रूप से उनका स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने कहा कि जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में संचालित सड़क सुरक्षा कार्यक्रमों से आम नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ी है, जो सड़क दुर्घटनाओं को कम करने की दिशा में एक सराहनीय और प्रभावी पहल है।
उन्होंने कहा कि ऐसे अभियान समाजहित में अत्यंत आवश्यक हैं और इससे आमजन का जीवन सुरक्षित होगा। स्वागत कार्यक्रम के दौरान शांति समिति के कई सदस्यगण भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पी.के. दास, अशोक सिंह, जे.पी. चौबे, नंद शर्मा, गुलजार सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर में जिला परिवहन पदाधिकारी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके प्रयासों को निरंतर जारी रखने की कामना की।

No comments:
Post a Comment