Upgrade Jharkhand News. ईमारत ऐ शरिया के चीफ क़ाज़ी, क़ाज़ी अंजार और उनके साथ SIR की ट्रेनिंग के लिए पटना से झारखंड आए ज़िम्मेदारों से अपने आवास पर मुलाकात की, ईमारत ऐ शरिया की एक टीम अमीर ऐ शरीअत हज़रत मौलाना फैसल रहमानी के निर्देशानदार बिहार से 31 दिनों के दौरे पर झारखंड आई हुई है ताकि पुरे झारखंड में घूम पर ज़िम्मेदारों से मिलकर SIR के लिए उन्हें तैयार कर सके और एक एक नागरिक का वोट यकीनी बना सके, इसी क्रम में आज जमशेदपुर के ईमारत शरिया के ऑफिस में हुए मीटिंग के बाद काशिफ रज़ा ने अपने आवास पर बिहार से आये पूरी टीम से मुलाक़ात की और उन्हें इस मुहीम में हर मुमकिन मदद करने की बात कही!
काशिफ रज़ा ने कहा की ईमारत ऐ शरिया रोज़ ऐ अव्वल से इस देश में संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए अपने खिदमत अंजाम दे रही है! आज़ाद समाज पार्टी ईमारत ऐ शरिया के मुहीम में कंधे से कन्धा मिलाकर साथ चलेगी ताकि इस देश में अमन इन्साफ कायम कायम किया जाए और संवैधानिक मूल्यों को बचाया जा सके!

No comments:
Post a Comment