Jamshedpur (Nagendra) जमीन और पैसे के लेन देन के मामले में जमशेदपुर न्यायालय मे, सोनारी के बबन कुमार सिंह के द्वारा B.N.S की धारा 316 (1), (2)/318(1), (2), (4)/319(1) के तहत केस दर्ज कराया गया। यहाँ बबन कुमार सिंह द्वारा कुछ वर्ष पूर्व में सुन्दर नगर क्षेत्र में एक जमीन खरीदा गया था। उक्त जमीन को हरहरगुद्ध निवासी सुमन सौरभ ने ढाई लाख रुपय में खरीदने की पेशकश की। जिसे बबन कुमार सिंह द्वारा स्वीकार कर लिया गया। अलग अलग तारीख में कुल 143000 हजार रुपया सुमन सौरभ द्वारा दिया गया और बाकी के 107000 बाद में देने की बात कह कर उक्त जमीन का मूल कागजात ले लिया गया और जमीन पे कब्जा भी करके बाउन्ड्री वाल भी कर दिया गया। और बाकी के पैसे सुमन सौरभ द्वारा नही दिया जा रहा है।
22/8/2025 को सुमन सौरभ द्वारा एक एग्रीमेंट बनाया गया और कहा गया कि इस एग्रीमेंट में हस्ताक्षर करने और मूल कागजात देने पर ही बाकी के पैसे देंगे और सूमन सौरभ के कहे अनुसार बबन कुमार ने हस्ताक्षर कर दिया । उसके बाद सुमन सौरभ बाकी के रकम देने से मुकर गये। इस सबंध में धोखाधड़ी एवं अन्य धारा के तहत दिनांक 20/1/2026 को मुक्दमा दर्ज कराया गया है। बबन कुमार सिंह के तरफ से अधिवक्ता सुमीत भदानी इस केस की पैरवी कर रहे हैं।

No comments:
Post a Comment