गुवा । गुवा के योगनगर में नवरात्रि पर नौ कन्याओं का किया गया पूजन। इस दौरान योग नगर स्थित श्री श्री बसंती दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्य अजीत कुमार श्रीवास्तव द्वारा नवरात्रि विशेष पर मंदिर में पूजा अर्चना कर नौ कुंवारी कन्याओं का पूजन किया गया तथा उन्हें श्री श्री बसंती मां दुर्गा के नौ रूपों में की गई पूजा अर्चना। पूजन के बाद कुंवारी कन्याओं को भोजन कराया गया। उसके बाद महा भोग प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
जिसमें हजारों श्रद्धालु दुर्गा मंडप में आकर भोग ग्रहण करेंगे। इस दौरान मंदिर कमेटी की ओर से बुधवार देर रात को जागरण का आयोजन भी किया गया। जागरण का उद्घाटन केंद्रीय सुरक्षा बल के उप कमांडेंट राकेश चंदन,गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव तथा नोवामुंडी भाग एक जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी के द्वारा फीता काटकर तथा दुर्गा मां के फोटो पर दीप प्रज्वलित कर किया।
इस दौरान श्री श्री बसंती मां दुर्गा पंडाल के पुजारी ने कहा कि ऐसा मान्यता है कि माता रानी की पूजा कर मां दुर्गा से जो भी मन्नते मांगी जाती है वह पूरी हो जाती है। इस दौरान मौके पर मंदिर कमेटी के सदस्यों में जय सिंह नायक, अजीत कुमार श्रीवास्तव, पिंटू सिंह, विनोद सिंह, नटवर प्रधान, आशुतोष शास्त्री, संजय प्रधान, सुखदेव प्रधान, राजेश दास, दशरथ पान सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment