चांडिल । नीमडीह प्रखंड के पितकी पंचमुखी हनुमान मंदिर से चांडिल बाजार के रास्ते सिंहभूम कॉलेज हनुमान मंदिर तक निकलने वाली बाइक रैली सह शोभा यात्रा को स्थगित किया जाता है। यह बातें विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री मिथिलेश महतो ने कही। उन्होंने कहा कि इस संबंध में चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा गया है।
जिसमें कहा गया है कि विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा इस वर्ष बाइक रैली सह शोभायात्रा नहीं निकाली जाएगी। अगर कोई अन्य ने बाइक रैली सह शोभायात्रा निकालता है और किसी भी प्रकार का अप्रिय घटना घटती है तो विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल इसका जिम्मेदार नहीं होगा। इस मौके पर जिला गोरक्षा प्रमुख उमाकांत महतो, नीलरतन खां आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment