गुवा । गुवा थाना क्षेत्र के ठाकुरा गांव स्थित जंगल के एक गोल पुलिया में एक युवक का अधजला लाश मिलने से लोगों में दहशत का माहौल है। तुरंत ही इसकी सूचना गुवा थाना को दी गई। गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव ने बताया कि ठाकुरा गांव के लोगों के द्वारा सूचना मिली है कि एक युवक का लाश जंगल के पुलिया में पड़ा है।
लाश के बगल में ही उसका आधार कार्ड वोटर कार्ड भी पड़ा मिला। युवक का नाम दिलीप कुमार दास, पिता सुकलाल दास,कुदाहातु गांव झिंकपानी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। युवक की मृत्यु कैसे हुई या जांच का विषय है और जांच करने के बाद ही पता चल पाएगा कि युवक की हत्या की गई है या आत्महत्या है। युवक की पहचान की जा रही है साथ ही इसकी छानबीन भी की जा रही है।
No comments:
Post a Comment