Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

100 की संख्या में नक्सलियों ने मैग्नीज हाउस गोदाम में बोला धावा, लुटे डेटोनेटर व कोडेक्स फ्यूज, Naxalites in number of 100 raided Manganese House godown, looted detonators and codex fuse,



गुवा। नोवामुंडी थाना एवं बड़ाजामदा ओपी सीमा क्षेत्र के बालजोड़ी एवं मेरेलगड़ा स्थित डीके घोष के दो मैगजीन हाउस गोदाम से भारी मात्रा में डेटोनेटर (इडी और ओडी) और कोडेक्स फ्यूज हथियारबंद नक्सलियों ने लूट लिये। घटना गुरुवार की रात 10 बजे की है। घटना में भाकपा माओवादी थे। नक्सलियों ने पहले बालजोड़ी स्थित मैगजीन हाउस को लूटा।इसके बाद वहां से डेढ़ किलोमीटर दूर मेरेलगड़ा मैगजीन हाउस से विस्फोटक लूट लिये। बालजोड़ी मैगजीन हाउस के बाहर डेटोनेटर विस्फोटक की 50 से अधिक छोटी-बड़ी खाली पेटी बिखरी पड़ी है। घटनास्थल के पास नक्सलियों का एक जिंदा कारतूस भी गिरा मिला है। 

घटना के समय इस बालजोड़ी मैगजीन हाउस की सुरक्षा में प्राईवेट सुरक्षा गार्ड नकुल चातोम्बा, सिंगराय चातोम्बा, जोजो चातोम्बा, सोमा पूर्ति एवं चोरण बरजो तथा मेरेलगड़ा मैगजीन हाउस में कपिल चातोम्बा, सुरीन चातोम्बा, कोयना चातोम्बा बिना किसी प्रकार के हथियार के मौजूद थे। दोनों स्थानों पर घटना को अंजाम देने से पहले नक्सलियों ने पूरी योजनाबद्ध तरीके से पूरे क्षेत्र को अपने कब्जे में ले रखा था। कितनी मात्रा में डेटोनेटर लूटा गया है, इसका अभी आकलन नहीं हो पाया है। एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर के नेतृत्व में पुलिस व सीआरपीएफ के जवान खोजी कुत्ता व मेटल डिटेक्टर से सर्च आपरेशन चलाते हुये घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। यह मैगजीन हाउस वर्ष 2008 से स्थापित है। 

घटनास्थल से 3 डेटोनेटर, एक कारतूस पुलिस ने बरामद किया है। नकुल चातोम्बा ने बताया कि रात्रि लगभग 9.30 बजे 100 से अधिक नक्सली पहुंचे। दस्ते में महिलायें भी वर्दी में अत्याधुनिक हथियार और डंडे से लैस थीं। सभी अचानक मैगजीन हाउस में घुस गये। सबसे पहले वे हम तीनों सुरक्षा कर्मी का हाथ एवं आंख कपड़ा से बांध जमीन पर लेटा दिया। नक्सलियों ने शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी। उसके बाद मैगजीन रूम का ताला तोड़ विस्फोटकों से भरा कार्टून बाहर निकाल उसमें से डेटोनेटर व अन्य विस्फोटक निकाल चलते बने। कई नक्सली बालजोड़ी गांव को चारों तरफ से घेरे थे। इस दौरान जोजो चातोम्बा, सिंगराय चातोम्बा, चोरण बरजो, सोमा पूर्ति का मोबाईल अपने साथ लेते गये। चोरण बरजो से पैसा लिया था, लेकिन उसे वापस कर दिया। इस दौरान सुरक्षा कर्मियों का पारम्परिक हथियार, टार्च, ब्लूटूथ साउंड सिस्टम, स्टील मग आदि भी लेते गये। 


नक्सलियों ने किसी के साथ मारपीट नहीं की। इस मैगजीन हाउस से ओडिशा व झारखंड के विभिन्न खदानों में विस्फोटक सप्लाई की जाती है। हालांकि नक्सली सिर्फ डेटोनेटर ही लूट कर ले गए। अगर एक्स्प्लोसिव जेल, बारूद आदि को नहीं लूटा। ये सारे विस्फोटक बच गए। नक्सलियों ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर स्थित मुख्य सड़क पर लकड़ी डाल अवरोध कर दिया था। वहां एक बंद कार्टून रख दिया है। साथ ही कई पर्चा छोड़ा है, जिसमें लैंड माइन लगा होने तथा ग्रामीणों व स्कूली छात्र-छात्राओं को इधर-उधर गतिविधियां नहीं करने, युद्ध अभियान चल रहा है, कृप्या यहां से वापस चले जाईये आदि बात लिखी गई है। नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम देकर लगभग 20 ग्रामीणों का रोजगार छीन लिया है। दोनों मैगजीन हाउस में 10-10 गरीब ग्रामीण चौकीदार की नौकरी करते थे। लेकिन अब इस घटना ने न सिर्फ उनका रोजगार छीना, बल्कि उनके परिवार के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न कर दिया है।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template