गुवा। सेल की किरीबुरु खदान प्रबंधन ने मार्च 2023 में अब तक का सबसे अधिक रिकॉर्ड उत्पादन किया है।इसके लिये उन्होंने खदान के तमाम सेलकर्मियों व अधिकारियों, ठेका मजदूरों, ठेकेदारों के साथ उनके परिवार के सदस्यों व किरीबुरु की जनता को बधाई दी है। उन्होंने बताया की मार्च महीने में सबके प्रयास से 465930 टन आरओएम, 344061 टन फाइन्स, 465930 टन लम्प/फाइन्स का रिकार्ड उत्पादन किया है। इससे पूर्व जनवरी 2004-05 में आरओएम का सर्वाधिक उत्पादन 443925 टन, जनवरी 2021-22 में फाइन्स का सर्वाधिक उत्पादन 320472 टन एवं फरवरी 2022-23 में फाइन्स/लम्प का सर्वाधिक उत्पादन 412650 टन हुआ था।
No comments:
Post a Comment