जमशेदपुर. बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के गरम नाला के पास बस की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गया. बाइक सवार का नाम भुवनदास है. वह टुइलाडूंगरी का रहने वाला है. उसके दोस्तों ने बताया की भुवन दास बिष्टुपुर में पेट्रोल पंप में काम करता है. वह अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद शनिवार की रात घर लौट रहा था. तभी गरम नाला के पास एक बस ने उसे टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में भुवनदास घायल हुआ.
घटना की जानकारी मिलने पर उसके दोस्त मौके पर पहुंचे और उसे ऑटो से एमजीएम अस्पताल ले गए. जहां भुवनदास का इलाज हुआ. इलाज कराने के बाद उसके दोनों दोस्त भुवनदास को पकड़कर इमरजेंसी से बाहर निकालकर ऑटो पर बैठा कर उसके घर ले गए.
भुवन के दोस्तों ने बताया कि घर में सलाह मशवरा के बाद भुवन को अच्छे अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद बस चालक बस लेकर फरार हो गया है.
No comments:
Post a Comment