चाकुलिया। चाकुलिया थाना क्षेत्र के कालियाम गांव में शनिवार की देर शाम को बांस से लदे एक ट्रक ने विप्लव नायक 25 युवक को धक्का मार दिया। इससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इलाज के लिए उसे चाकुलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया।
युवक के सिर और हाथ में गंभीर चोट पहुंची है। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है। सूचना पाकर पुलिस सीएचसी पहुंची और मामले की जानकारी लेकर मामले की छानबीन कर रही है। ग्रामीणों ने ट्रक को रोक कर रखा है। ग्रामीणों ने बताया कि चालक नशे की हालत में है। मुखिया दासो हेंब्रम ने बताया कि आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक को रोक कर रखा है.
No comments:
Post a Comment