गम्हरिया। प्रखंड मुख्यालय के समीप बन रहे बाइक स्टैंड का विभागीय जेई दयानंद सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश सम्बंधित संवेदक को दिया। उन्होंने कहा कि पंचायत फंड से करीब 2.49 लाख रुपए की लागत से बाइक स्टैंड का निर्माण कराया जा रहा है जिसमे करीब 40 बाइक रखे जा सकते है।
बताया कि निर्माण कार्य एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा। विदित हो कि प्रखंड मुख्यालय में बाइक खड़ा करने की व्यवस्था नहीं होने के कारण आने-वाले फरियादियों समेत कर्मियों द्वारा जहां-तहां बाइक खड़ा कर दिया जाता है। इससे लोगों को काफी परेशानियां होती हैं।
No comments:
Post a Comment