गम्हरिया। प्रखंड मुख्यालय सभागार में पंचायतों के मुखिया व अन्य कर्मियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शनिवार को सम्पन्न हुआ। इस मौके पर उपस्थित जिला कार्यक्रम प्रबंधक तनुश्री पंडा द्वारा जनप्रतिनिधियों को वित्तीय वर्ष 2023 -24 की जीपीडीपी योजनाओं का प्रशिक्षण तथा वित्तीय वर्ष 2023-24 की जीपीडीपी की योजनाओं का ई-ग्राम स्वराज पोर्टल में अपलोड करने की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विभिन्न पंचायत के मुखिया के अलावा बीपीआरओ सुनील कुमार चौधरी, प्रखंड समन्वयक श्याम सुंदर महतो, बीपीओ महावीर साहु समेत पंचायत सचिव, जेएसएलपीएस के कर्मी आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment