Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज के वर्चुअल सभागार में एकदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन,. One day National Seminar organized in Virtual Auditorium of Lal Bahadur Shastri Memorial College

  


जमशेदपुर. लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज के वर्चुअल सभागार में एकदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया   जिसका विषय - "समर्थ भारत और युवा शक्ति" था। प्राचार्य ने सभी अतिथियों का स्वागत और अभिनन्दन पौधा और अंगवस्त्र देकर किया।

संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार झा ने कहा कि किस तरह स्वामी विवेकानंद ने शिकागो सम्मेलन में समर्थ भारत की अवधारणा को विश्व पटल पर रखा। भारत को विश्व गुरू के रूप मे देखने के सपने को सार्थक करने के संदर्भ में प्राचार्य ने आज के विद्यार्थियों से कहा कि आप ग्राम को, समाज को और राष्ट्र को समर्थ बनाए। 

अपने भीतर कौशल विकसित करे।  उन्होने कहा कि हमारे मनीषियों द्वारा देखे गये सपनो में हमारा अपना योगदान क्या है ? व्यक्तिगत उन्नति के साथ साथ हम क्या अपने भारत के लिये कुछ कर रहे हैं या सिर्फ स्वकेंद्रित होकर रह गये हैं, इसका विद्यार्थियों को चिंतन/मनन और आत्मावलोकन करना चाहिये ।

मुख्य वक्ता माननीय डॉ महेंद्र कुमार (प्रभारी उच्च शिक्षा संवर्ग, अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ) ने कहा कि आज हम भारत को विश्व के श्रेष्ठ देशों के रूप में देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जिस देश का नौजवान अपने इतिहास और भूगोल को भूल जाता है तो वह देश प्राय: मृतप्राय हो जाता है। उन्होंने कहा कि युवा हमारे देश की सबसे बड़ी ताकत है, जब युवा सशक्त और सामर्थ होगा तभी देश विकास की ओर अग्रसर होगा।

 विश्व भारत को बाजार के रूप में देखता है किंतु भारत वसुधैव कुटुंबकम की बात करता है यही दृष्टिकोण भारत को विश्व से अलग करता है। भारत मानवीय संवेदनाओं को समझने वाला  तथा  सर्वे भवंतू सुखिन: की संकल्पना वाला राष्ट्र है। उन्होंने विद्यार्थियों से भारत के अतीत पर गर्व करने की बात कही।


श्यामा प्रसाद मखर्जी विश्वविद्यालय से आए डॉ. अभय कुमार  ने कहा कि किसी भी देश की शक्ति युवा होती है उन्होंने प्राचीन भारतीय इतिहास को पढ़ने पर जोर दिया और कहा कि देश को सही से जाने और उस पर अभिमान करें, स्वयं के कार्यों के प्रति ईमानदार रहें। इसके अलावा अन्य अतिथियों में डॉ. ब्रजेश कुमार, डॉ. मन्मथ नारायण सिंह(खेल प्रभारी, कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा), डॉ. शिप्रा मिश्रा तथा डॉ. राजीव कुमार ने अपने- अपने विचार व्यक्त किए। मंच संचालन डॉ. विजय प्रकाश तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. पुरुषोत्तम प्रसाद ने किया। 

इस संगोष्ठी में डॉ. पी. के. गुप्ता, डॉ. डी. के. मित्रा, प्रो. विनोद कुमार, डॉ. अजेय वर्मा, प्रो संतोष राम, डॉ. अरविंद पंडित, डॉ शबनम परवीन, डॉ. सुधीर सुमन, डॉ. प्रशांत, प्रो. मोहन साहू, डॉ. रानी, प्रो. प्रमिला किस्कू, डॉ. नूपुर रॉय, प्रो. सलोनी रंजने, प्रो. चंदन जायसवाल, प्रो बाबूराम सोरेन, प्रो. शिप्रा बायपाई तथा साथ ही बड़ी संख्या में छात्र- छात्राएं उपस्थित थी।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template